एक दिन पूर्व युवक के साथ भागी है बड़ी बहन, 04 हिरासत में
आजमगढ़: जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में शाम को एक युवती ने दुपट्टे के सहारे पंखे से लटककर जान दे दी। मृतका की मां जब बेटी को बुलाने घर के अंदर पहुंची तो देखा की बेटी पंखे से लटक रही है। बेटी की हालत देखकर मां रोने लगी। मां के रोने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग आ गए और पंखे से उतारकर डॉक्टर के पास ले गए जब तक युवती की मौत हो चुकी थी। मामले की जानकारी होते ही मौके पर जिले के आला अधिकारी पहुंचकर घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गए। इस मामले में भाई हरिकेश ने तीन आरोपियों मोहम्मद राशिद, सूरज सिंह और मोहम्मद राशिद के परिवारजनों के विरूद्ध निजामाबाद थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस इस मामले में चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछतॉछ कर रही है। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि मेरी बहन को एक दिन पूर्व राशिद पुत्र शैदाब थाना गंभीरपुर बहला- फुसला कर भगा ले गया था। मेरी बहन को भगाने में राशिद व उसके परिवार के लोगों के साथ उसके दोस्त सूरज सिंह पुत्र इंदल सिंह भी साजिश में शामिल है। बहन के भागने के बाद हुए कमेंट से आहत होकर छोटी बहन ने अपनी जान दी है। लड़की को लेकर भागने वाला युवक गंभीरपुर थाना क्षेत्र के राजमो रामपुर का रहने वाला था। यह युवक अभी दिसंबर में युवती के घर भाई की शादी में वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए आया था। उसी समय लड़की उसके संपर्क में आ गई। आरोपी ने लड़की का फोन नंबर ले लिया था और बातचीत शुरू हो गई थी। लड़की कॉलेज में स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा है। एक दिन पूर्व घर से स्कूल के बहाने निकली और फरार हो गई । देर शाम घर पहुंचने पर परिजनों ने ढूंढना शुरू किया तो पता नहीं चला। बड़ी बहन के भागने के बाद से ही छोटी बहन बेसुध पड़ी थी। इधर परिजन बड़ी बहन को खोजने में लगे हुए थे उसने घर पर अकेले रहकर इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment