.

.
.

आजमगढ़: मैं भाजपा के सभी पिछड़े व दलित नेताओं पर भारी हूं - ओम प्रकाश राजभर



सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव का किया गर्मजोशी से स्वागत, कहा सुभासपा सपा के साथ

एमएलसी चुनाव में प्रतिनिधित्व न होने पर बोले, ' मांगो उसी से जो दे दे खुशी से'

आजमगढ़ : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहाकि भाजपा विधानसभा चुनाव में 273 सीटें जीतकर आई, लेकिन उनमें जितने भी पिछड़े और दलित नेता जीतकर आए हैं, मैं उन सबपर भारी हूं। ओमप्रकाश राजभर शहर के गोल्डेन फार्चून होटल में पार्टी कार्यकर्ताओं संग मीटिंग करने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि सुभासपा पूरी तन्मयता के साथ उपचुनाव में सपा के साथ है। बातचीत के दौरान एमएलसी चुनाव में पार्टी का प्रतिनिधित्व न होने के सवाल पर शायराना अंदाज में बोले कि मांगो उसी से जो देदे खुशी से ...। वह मुस्कुरा तो जरूर रहे थे, लेकिन उनकी जुबां उनका ठीक से साथ नहीं दे पा रही थी।
बैठक के दौरान ही उपचुनाव में सपा के प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव पहुंचे तो ओमप्रकाश राजभर ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उनमें ऊर्जा भी दिखी कि आजमगढ़ में पूरी रफ्तार से दौड़ लगा साइकिल दिल्ली पहुंचेगी। एक सवाल के जवाब में डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश करते हुए कहा कि महान दल के साथी नाराज है, लेकिन फिर आ जाएंगे। खुद को नजरंदाज किए जाने पर यह भी कहा कि एमएलसी के लिए 31 विधायक चाहिए, जबकि सुभाषपा के पास छह विधायक हैं। सुभाषपा खुद को कर बुलंद इतना, कि खुदा खुद बंदे से पूछे कि बता तेरी रजा क्या है की राह पर बढ़ते हुए काम कर रहे हैं। दम भी भरे कि हमें कोई जरूरत नहीं है। कहा यहां हमारे एक एक कार्यकर्ता बारूद हैं। जरूरी नहीं कि एमएलसी बनकर ही लड़ेगें। इनमें इतनी उर्जा है कि ये आसमान को भी झुकाने की हैसियत रखते हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment