.

.
.

बलिया: हर्ष फायरिंग में नर्तकी को लगी गोली, वाराणसी रेफर


भाजपा नेता के पुत्र का था तिलकोत्सव,एक हिरासत में, लाइसेंसी बंदूक जब्त

बलिया: जिले में हर्ष फायरिंग की घटनाएंं विधिक कार्रवाई के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार की देर रात भी डांस कार्य‍क्रम के आयोजन में ऐसी ही एक घटना सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपित को हिरासत में लेने के साथ ही असलहा जप्‍त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इस मामले में घायल डांसर को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। करमानपुर गांव में सोमवार की रात हर्ष फायरिंग में नर्तकी को गाेली लग गई। इससे मौके पर अफरा- तफरी मच गई। जिला अस्पताल ले जाने पर गंभीर हालत में उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने भाजपा नेता के पुत्र को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह के पुत्र का सोमवार की रात तिलकोत्सव था। सब कुछ सामान्य ढंग से चल रहा था। तभी रात लगभग दस बजे कुछ लोग डांस पार्टी लेकर के उनके दरवाजे पर आ गए। इसके बाद नाच-गाने का दौर शुरू हुआ। रात लगभग एक बजे गोली चलने की आवाज सुनाई दी। लोगों ने देखा कि नाच रही नर्तकी रागिनी अचानक जमीन पर गिर पड़ी और उसके शरीर से खून बहने लगा। आनन -फानन घायल नर्तकी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा ले जाया गया। चिकित्साधिकारी डा. एसएस रावत ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल भेज दिया। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। क्षेत्राधिकारी बैरिया अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि मांगलिक कार्यक्रम में असावधानी से गोली चली थी। विजय बहादुर सिंह के पुत्र अमरेंद्र को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। लाइसेंसी दोनाली बंदूक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पीड़ित द्वारा तहरीर नहीं दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment