.

.
.

आजमगढ़: प्रोजेक्ट उड़ान -एयरपोर्ट अथारिटी वाराणसी को सौंपा जाएगा मंदुरी हवाई अड्डा




डीएम ने एयरपोर्ट पर मौजूद सामानों की तैयार कराई सूची

सीएम की महत्वाकांक्षी रीजनल कनेक्टिविटी योजना है ‘उड़ान’

आजमगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी व बहुप्रतीक्षित रीजनल कनेक्टिविटी योजना ‘उड़ान’ के तहत विकसित मंदुरी हवाई अड्डा से हवाई जहाज की सेवा जल्द शुरू होने की उम्मीद एक बार जनपदवासियों में पुन: जग गई है। मंदुरी हवाई अड्डा को वाराणसी एयरपोर्ट अथारिटी को सौंपा जाएगा। एयरपोर्ट हैंडओवर होने के बाद यहां से उड़ान भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बुधवार को मंदुरी हवाई अड्डा को हैंडओवर करने के संबंध में होने वाली प्रक्रिया का निरीक्षण किया। उन्होंने एयरपोर्ट पर मौजूद सामानों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया। वहां मौजूद सामानों की सूची उप जिलाधिकारी सगड़ी तैयार कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट को वाराणसी एयरपोर्ट अथारिटी को सौंपने की तैयारी चल रही है। हैंडओवर होने के बाद यहां से उड़ान भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, उपजिलाधिकारी सगड़ी राजीव रत्न सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment