अपराध के खिलाफ अभियान में 112 की हिस्ट्रीशीट खुली और 192 पर गैंगस्टर की कार्रवाई हुई
आजमगढ़: जिले की पुलिस ने तीन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है। एसपी अनुराग आर्य ने अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत लगातार अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने जिन तीन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है उनमें रौनापार थाना क्षेत्र का रहने वाला अंगद राय पुत्र राम श्रृंगार राय (आबकारी), मोहम्मद आरिफ उर्फ मुन्ना पुत्र मजीद हुसैनाबाद थाना निजामाबाद (हत्या) और तरवां थाना क्षेत्र के रहने वाले संतोष कुमार यादव उर्फ पप्पू पुत्र कामता यादव (डकैती) और हत्या में शामिल की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इससे पूर्व भी जिले में 109 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली जा चुकी है। जिले में अपराध की घटनाओं को रोकने के लिए जिले के एसपी अनुराग आर्य ने अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत लगातार संगठित अपराध करने वाली गैंग को रजिस्टर्ड किया जा रहा है, जिससे आपराधिक घटनाओं को रोका जा सके। इसके तहत जिले में अब तब 13 गैंग रजिस्टर्ड की जा चुकी हैं। इनमें प्रमुख रूप से गुरूप्रसाद गैंग, मुस्तकीम गैंग, दिनेश कुमार गैंग, हमजा गैंग, दीपक यादव गैंग, निजामुद्दीन गैंग, अमित सिंह गैंग, राकेश मिश्रा गैंग, नौशाद गैंग, योगेन्द्र यादव गैंग, इम्तियाज गैंग, झिन्कू यादव गैंग और नबी सरवर गैंग हैं। इसके साथ ही 112 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई और गैंगेस्टर के तहत 192 अपराधियों पर कार्रवाई की गई। इस अभियान का मुख्य मकसद जिले में अपराध की घटनाओं को रोकना है। लोकसभा उपचुनाव को देखते हुए लगातार पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है। इसके साथ ही आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहकर पैसा कमाने वाले गिरोह की संपत्तियों को भी कुर्क किया जा रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment