सांसद वही बनेगा जो यहां का स्थानीय है बाहरी नही - शाह आलम
गढ़ गिर चुका है बसपा की जीत तय है, ऐलान बाकी है - बसपा प्रत्याशी
आजमगढ़: लोकसभा उपचुनाव में बसपा प्रत्याशी शाह आलम गुड्डू जमाली ने शुक्रवार को मुबारकपुर और मेहनगर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि बसपा आजमगढ़ से चुनाव जीत गई है बस नतीजों का ऐलान होना बाकी है जो लोग आजमगढ़ को अपना गढ़ बता रहे हैं वह गलत है। आजमगढ़ किसी का गढ़ नहीं है आजमगढ़ का प्रतिनिधित्व वही करेगा जो आजमगढ़ का स्थानीय होगा । इस बार जनता बाहरी लोगों को नकार देगी। सपा के नेताओं द्वारा बसपा के अस्तित्व पर खतरा बताया जाने और भाजपा की बी टीम कहे जाने के सवाल के जवाब में गुड्डू जमाली ने कहा की आजमगढ़ लोकसभा उप चुनाव के नतीजे बता देंगे कि किसका अस्तित्व है किसका खत्म हुआ। सपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सपा को बस मुसलमानों का वोट चाहिए। उनसे वो केवल झोला उठवाने का काम करवाते हैं। गैर राज्य से आए एक सपा नेता अपने खास और उनकी पार्टी के वफादार मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट नहीं दिलवा सके और ठेका जिले भर के मुसलमानों का लेते हैं। अगर सपा से कोई मुसलमान विधायक या सांसद हो भी जाता तो उसे गूंगा बहरा बना के रखा जाता था, वो दिन अब चले गए। भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ को सपा नेताओ द्वारा ठुमका लगाए जाने वाला कहे जाने पर बसपा प्रत्याशी ने कहा कि राजनीत में लोगों को संयमित भाषा का प्रयोग करना चाहिए आपस में राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन किसी से किसी की निजी दुश्मनी नहीं होती। दावा किया की क्षेत्र में मुझे व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment