.

.
.

आजमगढ़: मास्टर ट्रेनर ने मतगणना कर्मियों व पर्यवेक्षकों को दिया प्रशिक्षण


26 जून को सुबह 08 बजे से 14 टेबल पर चक्रवार गणना होगी

आजमगढ़ 25 जून-- आज नेहरू हाल के सभागार में 95 काउंटिंग पार्टियों के कुल 380 मतगणना कर्मियों तथा 20 मतगणना संकलन पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि मतगणना प्रातः 8ः00 बजे से प्रारंभ होगी, 14 टेबल पर चक्रवार गणना होगी। मतगणना केंद्र पर मोबाइल पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।प्रशिक्षण में स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर इं0 कुलभूषण सिंह ने बताया कि मतगणना पार्टी में एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक, एक माइक्रो ऑब्जर्वर तथा एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी होंगे। बूथवार टेबल पर कंट्रोल यूनिट लाई जाएगी, सबसे पहले कंट्रोल यूनिट के केरिंग केस के ऊपर लगे एड्रेस टैग को चेक करके यह देखना है कि यह उसी बूथ की मशीन है, जिसकी गणना होनी है। कंट्रोल यूनिट पर लगे पिंक पेपर सील, ग्रीन पेपर सील, एड्रेस टैग चेक करना है तथा काउंटिंग एजेंट को भी सभी सेल ठीक है, दिखाना है। तत्पश्चात चाकू से ग्रीन पेपर सील काटने के पश्चात रिजल्ट सेक्शन के एड्रेस टैग को काटकर बड़ी खिड़की खोलकर स्पेशल टैग सील चेक करके कंट्रोल यूनिट को ऑन करेंगे तथा छोटी खिड़की पर रिजल्ट सेक्शन के ऊपर हरे अण्डाकार कागज के सील को फाड़ते हुए उंगली से रिजल्ट बटन दबाएंगे। प्रत्याशीवार वोट 17-सी भाग-2 पर नोट किया जाएगा।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी, डायट प्राचार्य अमरनाथ राय, डायट लेक्चरर आशुतोष, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment