.

.
.

आजमगढ़: उपचुनाव में शुरू हुई दिग्गजों की एंट्री , गर्म हो रहा सियासी माहौल


सपा से अबु आसिम और रामगोपाल यादव मैदान में डंटे

भाजपा से दो दिग्गज मंत्रियों ने संभाला है मोर्चा,बसपा के लिए डंपी के आने की चर्चाएं

आजमगढ़ : संसदीय उपचुनाव की तिथि नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक दलों के दिग्गजों की एंट्री से जनपद का सियासी माहौल गर्म होने लगा है। सपा के लिए महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष अबु आसिम आजमी तो पहले से ही जूते हुए हैं वहीं बुधवार को प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने आ कर कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरी, तो उत्तर प्रदेश सरकार के दो दिग्गज मंत्रियों अनिल राजभर और गिरीश चंद्र यादव के पूरे दिन कमान संभाले रहने से कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा में नजर आए। कमोवेश भाजपा, सपा एवं बसपा के प्रत्याशियों में भी पूरी ऊर्जा नजर आई। सपा प्रत्याशी धर्मेद्र यादव ने मेंहनगर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया, सभाएं की वहीं दिनेश लाल यादव ने गोपालपुर में लोगों से आशीर्वाद मांगते भरोसा देते रहे कि एक बार मौका देकर देखिए... विश्वास पर खरा न ऊतरूं तो डेढ़ साल बाद बदल दीजिएगा ...। वहीं बसपा प्रत्याशी शाह आलम गुड्डू जमाली के समर्थन में पूर्व सांसद फायर ब्रांड नेता अकबर अहमद डंपी के आने की चर्चाएं हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment