आजमगढ़: सीएमओ डॉ. आईएन तिवारी ने बताया कि अब तक जिले में कुल 19698 संक्रमित मिल चुके हैं। जिसमें 19458 पूरी तरह से ठीक हो चुके है। वहीं 235 की अब तक कोरोना से मौत हुई है। बृहस्पतिवार को चार नए केस सामने आने के बाद कुल एक्टिव केसों की संख्या पांच हो गई है। वहीं मेडिकल कालेज के नोडल डॉ. नियाज ने बताया कि तरवां क्षेत्र के एक व्यक्ति को किडनी की समस्या के कारण बुधवार को भर्ती किया गया। रात में कोरोना जांच होने पर वह पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद उसे होल्डिंग एरिया में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। उसकी हालत गंभीर है।
Blogger Comment
Facebook Comment