आजमगढ़ : आजमगढ़ लोकसभा उप चुनाव के लिए 23 जून को होने वाले मतदान के कारण पुलिस ने भारी वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया है। एसपी यातायात सुधीर जायसवाल ने बताया कि वाराणसी की तरफ से आने वाले भारी वाहन (ट्रक, डीसीएम व ट्रेलर) मोहम्दपुर, फरिहा चौराहा से निजामाबाद, तहबरपुर, भंवरनाथ चौराहा, हाफिजपुर चौराहा होते हुए गंतव्य को जाएंगे। जौनपुर की तरफ से आने वाले सभी भारी वाहन मोहम्मदपुर, फरिहा चौराहा से निजामाबाद, तहबरपुर, भंवरनाथ चौराहा, हाफिजपुर चौराहा होते हुए निकलेंगे। शाहगंज, फूलपुर रोड सेे आने वाले सभी भारी वाहन को फरिहा चौराहा से निजामाबाद, तहबरपुर, भंवरनाथ चौराहा, हाफिजपुर चैराहा होते हुए निकलेंगे। अतरौलिया, कप्तानगंज रोड की तरफ से आने वाले वाहन को भंवरनाथ चौराहा से हाफिजपुर, बैठौली तिराहा से सठियांव, जहानागंज होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।गाेरखपुर रोड से आने वाले वाहन जीयनपुर से मुबारकपुर, सठियांव चौराहा से जहानागंज होतेे हुए जाएंगे। मऊ रोड से आने वाले वाहन सठियांव से जहानागंज हाेते हुए गुजरेंगे। गाजीपुर रोड से आने वाले वाहन जहानागंज से सठियांव होते हुए बैठौली तिराहा से हाफिजपुर चौराहा होते हुए निकलेंगे।
Blogger Comment
Facebook Comment