करणी सेना के शिकायती पत्र पर डीपीआरओ ने की कार्रवाई
आजमगढ़: महिला संग अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर करणी सेना ने ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीपीआरओ को ज्ञापन सौंपा था। डीपीआरओ ने दूसरे देश दिन उक्त ग्राम विकास अधिकारी पोस्ट को निलंबित कर दिया है अतरौलिया ब्लाक पर तैनात एक ग्राम विकास अधिकारी की एक महिला संग अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर कुछ दिनो से तेजी से वायरल हो रही है। वायरल हो रहे फोटो में ग्राम विकास अधिकारी एक महिला कर्मी के साथ अश्लील हालत में दिख रहे है। एक सप्ताह से यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल तस्वीर हाथ लगते ही करणी सेना के अध्यक्ष वीर भद्र प्रताप सिंह ने डीपीआरओ को पत्र लिख कर ग्राम विकास अधिकारी पर कई गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि अतरौलिया ब्लाक पर तैनात ग्राम विकास अधिकारी महिला के साथ वायरल फोटो में जो हरकत कर रहा है वह कहीं से भी समाज के हित में नहीं है। महिला कर्मी को ग्राम विकास अधिकारी द्वारा मानसिक रुप से प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने इस वायरल फोटो प्रकरण की जांच करा कर ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है। मामले में जांच के बाद डीपीआरओ ने ग्राम विकास अधिकारी धनन्जय यादव को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment