बिलरियागंज थाना क्षेत्र के जैगहा के पास बीती रात हुआ हादसा
आजमगढ़: बिलरियागंज थाना क्षेत्र के जैगहा के पास रविवार की रात मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली धक्के से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना के समय वो अस्पताल में भर्ती मरीज को देखकर घर लौट रहे थे। घटनास्थल पर लोग जब तक मौके जुटते कि चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ट्रैक्टर ट्राली कब्जे में लेकर थाने भेजवा दी। जबकि युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के देवा बिंदवल ग्राम निवासी 34 वर्षीय रामप्रताप यादव पुत्र फकीर यादव रविवार की शाम वह बिलरियागंज गए थे। अस्पताल में भर्ती एक मरीज को देख कर बाइक से घर लौट रहे थे। वह जैसे ही जैगहा गांव के पास पहुंचा कि सामने से मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुुंची। टैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया। साथ ही युवक के मौत की सूचना उसके घर वालों को दी। मौत की सूचना परिवार में मिलने पर कोहराम मचा गया। राम प्रताप की पत्नी का एक साल पूर्व निधन हो गया था। उसे दो पुत्र हैं 12 साल का पुत्र सत्यम व आठ साल का शिवम है। घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो रो कर बेहाल हैं। मृत रामप्रताप की मां राधिका देवी को तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Blogger Comment
Facebook Comment