पिता ने चचेरे भाईयों के साथ मिल कर शव को नदी किनारे गाड़ा था
रौनापार क्षेत्र के महुला बगीचा गांव की घटना,पिता हिरासत में
आजमगढ़: जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के महुला बगीचा गांव में लूडो खेलने से नाराज पिता ने अपने इकलौते बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर शव को नदी के किनारे ले जाकर गाड़ दिया था। यह घटना चार जून की है। आरोपी पिता जितेन्द्र निषाद अपने बेटे लकी उर्फ धर्मवीर (9) की पीट-पीटकर हत्या कर अपने चचेरे भाईयों के साथ मिलकर घर से एक किलोमीटर दूर ले जाकर जमीन में गाड़ा था। चार जून को धर्मवीर उर्फ लकी बकरी चरा रहा था और वहीं पर बैठकर मोबाइल में लूडो खेल रहा था। पिता जितेन्द्र बेटे को लूडो खेलते देखते ही गुस्से से आग-बबूला हो गया। इस बात की शिकायत आरोपी पिता ने अपनी पत्नी से भी की कि बेटा लूडो खेल रहा है और नाराज पिता ने बच्चे को पीटना शुरू कर दिया। आरोपी पिता ने अपने बच्चे को इतना पीटा कि बच्चे ने दम तोड़ दिया। रात में ही आरोपी पिता जितेन्द्र व भाई उपेन्द्र श्रीराम और चचेरी भाई राम जन्म को लेकर नदी के किनारे पहुंचा और जमीन में गाड़ दिया। पिता द्वारा बेटे की हत्या किए जाने की सूचना जितेन्द्र के ससुराल के लोगों ने पुलिस को दी। देर शाम मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी के किनारे से शव को खुदवाकर लेकर आई। पुलिस से पूछताछ में मृतक की पत्नी बबिता ने पूरी बात बताई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment