आजमगढ़: समेंदा स्थित रोडवेज वर्कशाप के समीप गुरुवार की सुबह सात बजे कार की टक्कर से बाइक सवार एक छात्र की मौत हो गई, जबकि उसके भाई व एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद भाग रही कार को आसपास के लोगों ने चालक सहित पकड़कर सिधारी पुलिस के हवाले कर दिया। बरहतिर जगदीशपुर गांव निवासी कक्षा 10 के अभिषेक यादव पुत्र हरेंद्र यादव, उसके छोटे भाई कक्षा नौ के छात्र आशीष यादव व गांव के ही कक्षा 10 के छात्र रामप्रताप सिधारी पुल के समीप स्थित निजी विद्यालय में पढ़ते थे और एक ही मोटरसाइकिल से आते-जाते थे। गुरुवार को भी सुबह घर से स्कूल के लिए निकले थे। अभी बाइक समेंदा के पास पहुंची थी कि सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई। इसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। संयोग था कि समेंदा बड़ा बाजार होने के कारण लोगों को तुरंत घटना की जानकारी हो गई और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। घायल छात्रों से जानकारी लेकर बरहतिर जगदीशपुर में हादसे की सूचना देने के साथ तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। उधर, अभिषेक की मौत की खबर पर परिवार में कोहराम मच गया। अभिषेक दो भाइयों व दो बहनों में तीसरे नंबर पर था।
Blogger Comment
Facebook Comment