शहर के निराला नगर मोहल्ले का मामला, जांच में जुटी पुलिस
आजमगढ़: शहर के निरालानगर मोहल्ले में शुक्रवार की नौ बजे भूमि विवाद को लेकर मनबढ़ भतीजों ने अपने चाचा को गोली मारकर घायल कर दिया। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में घायल ने दो भतीजों के खिलाफ शहर कोतवाली में नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने बताया कि अब तक की जांच में मामला झूठा लग रहा। घायल प्रेमचंद मौर्य मूल रूप से मऊ के रहने वाले हैं। उनका मकान शहर के निरालानगर मोहल्ले में है। प्रेमचंद के अनुसार भाई प्रदीप मौर्य से भूमि के बंटवारे का विवाद चल रहा है। दोनों भाइयों का मऊ में तो बंटवारा हो चुका है, लेकिन यहां के मकान का बंटवारा चार-पांच दिन पहले हुआ है। दो दिनों से प्रेमचंद के भाई प्रदीप के दोनों बेटे सुधांशु और दिव्यांशु आए हुए थे। दोनों अपने हिस्से का मकान किसी को किराए पर देने के लिए खोज रहे थे। इसी बीच शुक्रवार की रात करीब नौ बजे प्रेमचंद मौर्य को गोली मार दी गई। गोली उनके दाहिने हाथ में उस समय लगी जिस समय वह अपने मकान का गेट बंद कर रहे थे। घटना के बाद हड़कंप मच गया। परिवार के लोग पुलिस को सूचना देते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराए, जहां से रेफर कर दिया गया। शहर कोतवाल डीके श्रीवास्तव ने बताया कि प्रेमचंद की ओर से तहरीर दी गई है। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment