.

.
.

आजमगढ़ : भाई-भतीजे ने धारदार हथियार से कर दी युवक की हत्या


रास्ते से पिकअप हटाने से मना करने पर हुआ विवाद

गंभीरपुर थाना क्षेत्र के फैजुल्लापुर गांव की घटना

आजमगढ़ :गंभीरपुर थाना क्षेत्र के फैजुल्लापुर गांव में बुधवार की रात नौ बजे रास्ते से पिकअप हटाने से इन्कार एक युवक की मौत का कारण बन गया।भाई-भतीजे ने बुधवार की देर रात धारदार हथियार से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी और घर छोड़कर फरार हो गए। घटना की जानकारी दो घंटे बाद गंभीरपुर पुलिस को मिली तो उसने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। गांव के दयाराम यादव रोजी-रोटी के सिलसिले में परिवार के साथ गाजियाबाद रहते थे।पंचायत चुनाव के दौरान घर आकर तीन बार ग्राम प्रधान का चुनाव भी लड़े, लेकिन हार गए।उनको लगा कि गाजियाबाद में रहकर गांव से चुनाव नहीं जीत सकता, तो एक साल से घर पर रहकर अगले चुनाव के लिए समाजसेवा में लग गए।खुद का खर्च चलाने के लिए एक पिकअप खरीदकर मेंहनगर इंडेन गैस एजेंसी पर लगा दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि दयाराम के भाई से बुधवार की दोपहर जमीन को लेकर विवाद हुआ था, लेकिन कुछ देर बाद शांत हो गया।रात में उस समय फिर विवाद शुरू हो गया, जब भाई ने रास्ते से पिकअप हटाकर दूर खड़ी करने को कहा। कारण कि भाई का मकान बन रहा है और उसी रास्ते से बिल्डिंग मैटीरियल ट्रैक्टर से आया हुआ था। दरवाजे तक ट्रैक्टर ले जाने के लिए भाई ने दयाराम से रास्ते से गाड़ी हटाकर कहीं दूसरी जगह खड़ा करने के लिए कहा, तो दयाराम ने मना कर दिया। इस पर पहले दोनों के बीच कहासुनी हुई। आरोप है कि उसके बाद भाई व उसके पुत्र ने दयाराम पर धारदार हथियार से वार दिया, जिससे पेट फट गया।घटना के बाद आरोपित फरार हो गए। आसपास के लोगों ने दयाराम को लहूलुहान स्थिति में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां कुछ देर बाद ही दयाराम की मौत हो गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी गाजियाबाद रह रहे पत्नी और बच्चों को दिया, जिसके बाद परिवार के लोग घर के लिए निकल चुके थे।प्रभारी निरीक्षक गंभीरपुर रामप्रसाद बिंद ने बताया कि आरोपित मौके से फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment