उड़ी रेल मंडल प्रशासन की उड़ी नींद, मऊ से पहुंचे इंजीनियरो ने ठीक किया
गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने के दौरान ओएचई में आई तकनीकी गड़बड़ी
आजमगढ़ : गोदान एक्सप्रेस की रफ्तार मंगलवार को रेलवे स्टेशन से एक किमी. पूर्व अचानक थम गई। चालक की कोशिश के बावजूद कोई सफलता नहीं मिली तो मुख्यालय से इंजीनियरों को बुलाना पड़ गया। डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद ट्रेन रवाना हुई तो यात्री राहत की सांस ले पाए। तीखी धूप में ट्रेन खड़ी रहने से यात्री प्यास के कारण तड़प उठे थे। 11056 अप गोदान एक्सप्रेस गोरखपुर से चलकर लोकमान्य टर्मिनल पहुंचने के लिए रफ्तार भरी थी। सुबह के 10.14 बजे थे कि अचानक ट्रेन की रफ्तार थमनी शुरू हुई तो आजमगढ़ रेलवे स्टेशन से एक किमी. पूर्व बेलइसा स्थित चिल्ड्रेन स्कूल के पास खड़ी हो गई। चालक ने आजमगढ़ रेलवे स्टेशन के अधीक्षक दान बहादुर सिंह को सूचना दी तो खबर वाराणसी रेल मंडल प्रशासन तक पहुंच पाई। आरपीएफ व जीआरपी के जवान सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर जा धमके। मऊ से पहुंचे इंजीनियरों ने गड़बड़ी को दुरुस्त किया तो ट्रेन दिन में 11.15 बजे रवाना हो पाई। वाराणसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया विद्युत सप्लाई में फाल्ट के कारण परिचालन में दिक्कत आई थी। इंजीनियरों ने उसे ठीक कर ट्रेन का परिचालन शुरू करा दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment