आज देश में गलत टिप्पणी कर माहौल खराब किया जा रहा है - सपा प्रत्याशी
यहां सब कुछ नेताजी और अखिलेश यादव की सरकार में हुआ
आजमगढ़: यह जिला सपा का गढ़ था, है और आगे भी रहेगा। इस बार भी हमे पूर्ण विश्वास है कि यहां की जनता हमे अपना समर्थन देगी। हम भारी मतो से जीत हासिल करेंगे। उक्त बाते शनिवार को नरौली स्थित विश्वकर्मा भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान लोकसभा उपचुनाव के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने कही। उन्होंने कहा कि हमारे परिवार को आजमगढ़ की जनता ने बहुत प्यार किया है। आज तक हमे पराया होने का एहसास तक नहीं होने दिया। हमे पूर्ण उम्मीद है कि इस बार भी जनता का प्यार हमे मिलेगा। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने कहा कि आज देश में गलत टिप्पणी कर माहौल खराब किया जा रहा है। उन्होने कहा कि हम उस टिप्पणी की निंदा करते है। उन्होंने कहा कि आज देश में अगर सबसे अधिक बेरोजगारी है तो इसका कारण भारतीय जनता पार्टी है। आज नौजवान, किसान, बेराजगार, मजदूर और सभी तबके के लोग परेशान है। उन्होने कहा कि प्रदेश की जनता की आवाज और उन्हे न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का विधानसभा में रहना काफी जरूरी था, इसलिए उन्होने इस सीट से इस्तिफा दिया और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, पार्टी की जिला इकाई ने मुझे चुनाव लड़ने का मौका दिया। सपा प्रत्याशी ने कहा कि आजमगढ़ के लोग यह जानते है कि जिले में शुगर मिल से लेकर पुल और पुलिया का निर्माण किसने कराया। यह सब कुछ नेताजी और अखिलेश यादव की सरकार में हुआ। उन्होने कहा कि प्रदेश में पिछले पांच सालों में भाजपा की सरकार ने आजमगढ़ को उपेक्षित रखा, यही नहीं समाजवादियों के द्वारा जिले में विकास कार्यों को भी ठप कर दिया गया। भाजपा प्रत्याषी दिनेश लाल यादव द्वार चुनाव प्रचार के दौरान एक पीड़ित परिवार के घर पर पहुंचकर दारोगा को फोन पर बात करने के लहजे के सवाल पर सपा प्रत्याशी ने कहा कि यह भाजपा प्रत्याशी का घंमड बोल रहा है। उन्होने कहा कि यह प्रशाससन को सोचाना चाहिए कि निष्पक्ष आर्दश आचार संहिता पालन कैसे कराना है। उन्होने उम्मीद जताई की प्रशासन के लोग इन चीजो को समझेगें और इस तरह की धमकी पर कोई धमकने वाला नहीं होगा।
Blogger Comment
Facebook Comment