मुबारकपुर में सबसे ज्यादा तो मेंहनगर में सबसे कम रहा मतदान प्रतिशत
आजमगढ़: जिले में 23 जून को हुए मतदान का प्रतिशत रात तक 48.58 प्रतिशत रहा था। शुक्रवार को निर्वाचन आयोग ने जब सारा आंकड़ा जुटा कर इसे मिलाया तो यह बढ़कर 49.48 प्रतिशत हो गया। आजमगढ़ लोकसभा के अन्तर्गत आने वाले 05 विधानसभा क्षेत्रों मुबारकपुर, आजमगढ़, मेंहनगर, सगड़ी और गोपालपुर में मुबारकपुर सबसे अव्वल रहा। जिले में सबसे अधिक मतदान मुबारकपुर में हुआ है, जबकि सबसे कम मतदान की यदि बात की जाय तो यह मेंहनगर विधानसभा में हुआ है। यहां पर सबसे कम मतदान का रिकार्ड रहा है। जिले में चुनाव लड़ने वाले सपा, बसपा और भाजपा के प्रत्याशी अपने लोगों के साथ बैठक कर फीड बैक लेते नजर आ रहे हैं।मुबाकरपुर विधानसभा में 51.70 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि आजमगढ़ सदर में 49.77 प्रतिशत मतदान ही हुआ है। जिले की सगड़ी विधानसभा में 49.46 प्रतिशत तो गोपालपुर में 49.91 प्रतिशत मतदान हुआ है। मेंहनगर विधानसभा में सबसे कम 46.57 प्रतिशत ही मतदान हो सका है। आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में भाजपा ने भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ को अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि सपा ने सैफई परिवार के धर्मेन्द्र यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है। बसपा ने पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को अपना प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में सभी लोगों की निगाहें 26 जून को होने वाली मतगणना पर लगी हुई है।
Blogger Comment
Facebook Comment