डीएम ने निष्पक्ष, सकुशल मतदान संपन्न कराने पर सुरक्षा कर्मियों व कार्मिकों को धन्यवाद दिया
आजमगढ़ 23 जून-- जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने बताया कि 69-आजमगढ़ लोक सभा उप निर्वाचन-2022 के मतदान को निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न कराया गया। जिलाधिकारी ने मतदान कार्य में लगे पुलिस बल, अर्धसैनिक बल तथा समस्त कार्मिको को मतदान सकुशल संपन्न कराने के लिए धन्यवाद दिया । इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने 69-आजमगढ़ लोक सभा उप निर्वाचन-2022 में अधिक संख्या में मतदान करने पर आम जनमानस को भी धन्यवाद दिया । जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान समाप्ति तक का मतदान प्रतिशत लगभग 46.84 प्रतिशत रहा ।
Blogger Comment
Facebook Comment