आजमगढ़: जनपद में तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू कर दी गई है, जो 22 अगस्त प्रभावी रहेगी। एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले, रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली की तरफ से छह जुलाई को बीएड प्रवेश परीक्षा सत्र 2022-24 का आयोजन होगा। विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर पालिटेक्निक व फार्मेसी की सेमेस्टर परीक्षाएं भी 15 जुलाई तक चलेंगी। 10 जुलाई को ईद-उल-अजहा, नौ अगस्त को मोहर्रम, 12 अगस्त को रक्षाबंधन, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व का आयोजन और 18 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा। धरना-प्रदर्शन, जुलूस, आंदोलनों पर प्रतिबंध है।
Blogger Comment
Facebook Comment