सभी दलों के स्टार प्रचारक जो मतदाता नही हैं निर्वाचन क्षेत्र में नही रह सकते हैं - डीएम
आजमगढ़ 20 जून-- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल भारद्वाज ने जनपद में अवस्थित समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, 69-आजमगढ़ लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद में मतदान दिनांक 23 जून 2022 को सम्पन्न होगा। आयोग के निर्देशानुसार मतदान समाप्त होने के 48 घण्टे पूर्व अर्थात दिनांक 21 जून 2022 को सायं 06 बजे के उपरान्त प्रचार अभियान समाप्त हो जायेगा। जिसके क्रम में आयोग द्वारा निर्देशित किया गया है कि प्रचार अभियान समाप्त होने के उपरान्त सभी राजनैतिक दलों के स्टार प्रचारक, राजनैतिक पदाधिकारियों एवं पार्टी कार्यकर्ता जो निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता नहीं है, निर्वाचन क्षेत्र में उपस्थित नहीं रह सकते है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न कराने हेतु जनपद के सभी राजनैतिक दलों, निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों से अपेक्षा किया है कि उनके समर्थन में स्टार प्रचारक, पार्टी पदाधिकारी एवं पार्टी कार्यकर्ता जो भी जनपद में अवस्थित 69-आजमगढ़ लोक सभा के अन्तर्गत आने वाली विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाता नहीं है, को निर्वाचन क्षेत्र से बाहर जाने हेतु अवगत करा दिया जाये। उक्त के दृष्टिगत दिनांक 21 जून 2022 को सायं 06ः00 बजे के उपरान्त जनपद में अवस्थित समस्त गेस्ट हाउस, लॉज, कल्याण मण्डपम, कम्युनिटी हाल आदि में सघन अभियान चला कर ऐसे लोगों की उपस्थिति की सघन जॉच करायी जायेगी तथा उन्हें निर्वाचन क्षेत्र से बाहर कराया जायेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment