रानी की सराय कस्बे का मामला,घर का सारा धन दोगुना हो जाने की भी बात कह महिला को ठगा
आजमगढ़ : रानी की सराय कस्बे में सोमवार की दोपहर 12 बजे बीमारी ठीक करने और उसके बाद घर का सारा धन दोगुना हो जाने की बात कहकर ठगों ने एक महिला और अपने झांसे में फंसा लिया और उसके बाद 17.50 लाख ले उड़े। कस्बे के राजा गली निवासी हसीबुल पत्नी मुमताज के बड़ा पुत्र इम्तियाज जनसेवा केंद्र का संचालन व वेस्टर्न यूनियन का काम करते हैं। हसीबुल व उनके छोटे बेटे अक्सर बीमार रहते हैं। सोमवार की दोपहर हसीबुल अपने लिए दवा लेने के लिए कस्बे में जा रही थीं। इसी बीच चारपहिया वाहन सवार उनके पास रुके और बातचीत करने लगे। दोनों ने महिला को बताया कि तुम और तुम्हारा बेटा बीमार रहता है। यह सुन महिला को उन पर भरोसा हो गया और वह भी बातचीत करने लगी। दोनों ने उससे कहा कि हम दुआ कर देंगे, तो घर की सारी आफत-बिपत दूर हो जाएगी और घर में रखा धन दोगुना हो जाएगा। उसके बाद उससे कहा कि घर में रखा रुपया लेकर आओ और दुआ करने के बाद घर में रख देना। उसके बाद उसने 17.50 लाख रुपये लाकर दे दिया। हाथ में रुपये से भरा झोला लेने के साथ वाहन सवार फरार हो गए। कुछ देर बाद महिला को खुद के ठगे जाने का अहसास हुआ तो बड़े बेटे को जानकारी दी। बेटे के पहुंचने के बाद महिला ने थाने में तहरीर दे दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे जांच में जुटी है। महिला ने बताया कि ठग हम लोगों की भाषा में बात कर रहे थे। घर की सारी पूंजी लुट जाने के बाद उनके पैर तले जमीन खिसक गई थी। तहरीर मिलने के बाद ने घटनास्थल पर पहुंचकर दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज के सहारे वाहन और फरार ठगों की हुलिया के सहारे जांच शुरू कर दी है।
Blogger Comment
Facebook Comment