.

.
.

आजमगढ़: कुख्यात कुंटू सिंह के 04 सहयोगियों की खोली गयी हिस्ट्रीशीट


कोतवाली प्रभारी जीयनपुर की आख्या पर हुई कारवाई

आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कोतवाली प्रभारी जीयनपुर की आख्या के आधार पर प्रदेश स्तर पर चिन्हित अपराधिक ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह गैंग के 4 सहयोगी अपराधियों के आपराधिक क्रिया- कलापों पर सतत निगरानी हेतु हिस्ट्रीशीट खोली है। एसपी के निर्देश पर
इन अपराधियों की खोली गई हिस्ट्रीशीट
1- शिवेस सिंह पुत्र स्व रामबली सिंह निवासी छपरा सुल्तानपुर थाना जीयनपुर के विरूद्ध थाना जीयनपुर पर 1.धारा 25 आर्म्स एक्ट, 2. धारा 307/34 भादवि व 7 सीएलए एक्ट, 3. धारा 25/27 आर्म्स एक्ट, 4. धारा 41/411 भादवि, 5. धारा 302/307/120बी/34 भादवि व 7सीएलए एक्ट, 6.धारा 304/34 भादवि, 7. धारा 3(1) गैंग्स्टर एक्ट, 8.धारा 110 जी सीआरपीसी, 9. धारा 307/34 भादवि व 25/27 आर्म्स एक्ट थाना जीयनपुर में दर्ज हैं।
2- मो. रिजवान पुत्र मो. जुम्मन ग्राम समुन्द्रपुर थाना जीयनपुर विवासी के विरूद्ध थाना जीयनपुर पर 1. धारा 147/148/149/307/34 भादवि व 7 सीएलए एक्ट, 2. धारा 147/302/120बी भादवि व 7 सीएलए एक्ट, 3. धारा 3(1) गैंग्स्टर एक्ट, 4. धारा 147/148/386/507 भादवि, 5.धारा 3(1) गैंग्स्टर एक्ट, 6. धारा 386/506 भादवि, 7. धारा 3(1) गैंग्स्टर एक्ट, 8. धारा 110जी सीआरपीसी, 9. धारा ¾ गुण्डा एक्ट थाना जीयनपुर में दर्ज है।
3- विजय यादव उर्फ सचिन पुत्र शिवचन्द्र यादव ग्राम हसनपट्टी थाना जीयनपुर के विरूद्ध थाना जीयनपुर पर 1. धारा 147/148/149/307/336/323/325/332/353/504/506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट, 2. धारा 147/302/120बी भादवि व 7 सीएलए एक्ट, 3. धारा 386 भादवि, 4.धारा 3(1) गैंग्स्टर एक्ट, 5. धारा 336/504/506/427 भादवि, 6. धारा 147/353/427/435 भादवि, 7. धारा 386/504 भादवि थाना जीयनपुर में दर्ज है।
4- एहसान पुत्र जुम्मन निवासी समुन्द्रपुर थाना जीयनपुर के विरूद्ध थाना जीयनपुर पर धारा 147/148/386/507 भादवि व धारा 3(1) गैग्स्टर एक्ट पंजीकृत है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment