.

.
.

आlजमगढ़: अंडा खरीदने को लेकर मारपीट, पांच घायल


पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज करते हुए 06 को गिरफ्तार किया

आजमगढ़: अहरौला थाना क्षेत्र के रसूलपुर अहमद अली गांव में रविवार की देर शाम पोल्ट्री फार्म से अंडा खरीदने के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। लाठी-डंडे से हुए हमले में दोनों तरफ के पांच लोग घायल हो गए। अहरौला पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है। माहुल निवासी आल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लमीन के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लियाकत अली का रसूलपुर अहमद अली गांव में पोल्ट्री फार्म है। केवट बस्ती की सुशीला अपने भतीजे गोले उर्फ हरेंद्र के साथ अंडा लेने गई हुई थीं। कर्मचारी भीम शंकर और सरफराज ने फुटकर में अंडा देने से मना कर दिया। इसको लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि केवट बस्ती में सूचना जाते ही सैकड़ों की संख्या में लोग लाठी-डंडा लेकर पहुंच गए। कर्मचारी सरफराज, कलाम व भीम शंकर की पिटाई कर दी। दूसरे पक्ष के लियाकत अली के समर्थक भी रसूलपुर अहमद अली गांव में लाठी-डंडा लेकर पहुंच गए। दोनों पक्षों में जमकर लाठी चली। पुलिस पहुंचने के बाद लोग भाग गए। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। सुशीला पत्नी अच्छेलाल बिद की तहरीर पर पुलिस ने लियाकत अली व उनके भाई अकरम सहित आठ नामजद व 10-15 अज्ञात व दूसरे पक्ष के सरफराज ने ग्रामप्रधान पति श्रीचंद बिद सहित 10 नामजद व 20-25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने दोनों पक्षों से छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment