.

.
.

आजमगढ़: एटीएम तोड़कर रुपये लूटने का प्रयास, सीसीटीवी फुटेज वायरल



सिधारी पेट्रोल पंप के पास केनरा बैंक के एटीएम मशीन को तोड़ने की असफल कोशिश

आजमगढ़: सिधारी पेट्रोल पंप के पास केनरा बैंक के एटीएम मशीन को तोड़कर रुपये लूटने वाले बदमाश का पुलिस ने फोटो वायरल किया है। शुक्रवार की दोपहर हुई इस घटना में युवक लोहे के नुकीले हथियार और पत्थर से वार कर मशीन तोड़ने का प्रयास कर रहा है। दोपहर करीब दो बजे से वह लगातार 35 मिनट तक प्रयास करता रहा, लेकिन असफल हो गया। काफी प्रयास के बावजूद सफलता न मिलने पर बदमाश भाग गया। मामला संज्ञान में आने पर सिधारी थाने की पुलिस ने बदमाश का वीडियो जारी किया है। प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्रदेव सिंह ने बताया की पहचान के लिए आसपास जिलों की पुलिस की भी मदद ली जा रही। साथ ही मीडिया के माध्यम से आम लोगों से भी अपील की गई है की इस संबंध में कोई जानकारी हो तो क्षेत्राधिकारी नगर मो0-9454401300 या थाना प्रभारी सिधारी मो0-9454402925 पर सूचित करें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment