सड़क सुरक्षा नियमों का पाठ्यक्रम में सम्मिलित करना कल्याणकारी सिद्ध होगा- विजय बहादुर सिंह, प्रबंधक
आजमगढ़: जिले के जहानागंज क्षेत्र के धनहुआ स्थित एसकेडी इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों द्वारा सड़क सुरक्षा संबंधित नियमों से परिचित कराने हेतु गीत- संगीत, निबंध लेखन, वाद- विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से नियमों के पालन का संदेश देकर सुरक्षा का मार्ग प्रशस्त किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक विजय बहादुर सिंह द्वारा बताया गया कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पाठ्यक्रम में सम्मिलित करना कल्याणकारी सिद्ध होगा । प्रस्तुत कार्यक्रम की प्रस्तुति में विद्यालय के प्रधानाचार्य के.के. सरन एवं अनंत कुमार सिंह, संजय कुमार यादव, आशुतोष सिंह,मनीष कुमार भृगुनाथ संगीता प्रियंका नेहा, रानी और सभी बच्चे उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment