श्री अग्रवाल हितकारिणी न्यास ट्रस्ट की साधारण सभा की बैठक में अग्रसेन इंटर कॉलेज के प्रबंधक को बदला गया
आजमगढ़: रविवार को श्री अग्रवाल हितकारिणी न्यास ट्रस्ट आजमगढ़ के साधारण सभा की बैठक श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय आजमगढ़ के प्रांगण में संपन्न हुई! बैठक के प्रारंभ में सर्वप्रथम ईश वंदना पढ़ी गई तत्पश्चात महाराजा अग्रसेन जी का माल्यार्पण कर कार्यवाही प्रारंभ हुई । बैठक में ट्रस्ट के उप मंत्री सीताराम अग्रवाल ने पिछली कार्रवाई पढ़ी जिसकी पुष्टि साधारण सभा के सदस्यों ने सर्वसम्मति से की । ट्रस्ट एवं ट्रस्ट के द्वारा संचालित सभी संस्थाओं के प्रबंधकों द्वारा अपने-अपने संस्थाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसे उपस्थित लोगों ने सराहा परंतु अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज के प्रबंधक की मौजूदगी ना होने के कारण इंटर कॉलेज की प्रगति आख्या प्रस्तुत नहीं हो सकी जिस पर साधारण सभा के सदस्यों ने आक्रोश जताया। श्री अग्रवाल हितकारिणी न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष की अनुमति से मंत्री श्री शशि भूषण अग्रवाल मुकुल ने कार्यकारिणी की बैठक दिनांक 25 मई 2022 एवं 28 मई 2022 के विषयों को आज दिनांक 29 मई 2022 के साधारण सभा की बैठक के विषयों के साथ जोड़ा । मंत्री द्वारा कार्यकारिणी की बैठक दिनांक 25 मई 2022 एवं 28 मई 2022 में लिए गए निर्णय से साधारण सभा को अवगत कराया । आज की बैठक में श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज के प्रबंधक सुमित अग्रवाल द्वारा किए जा रहे मनमाने ढंग से कार्य एवं भर्तीपुर दौसेपुर में श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज के नाम जमीन की मिट्टी नाजायज एवं और असंवैधानिक तरीके से तथा मनमाने ढंग से बेचने को लेकर साधारण सभा की बैठक में काफी गहमागहमी थी। साधारण सभा के सदस्यों ने इंटर कॉलेज के प्रबंधक को पद का दुरुपयोग करने के संबंध में पद से हटाने एवं साधारण सभा की सदस्यता समाप्त करने की मांग की। जिस पर साधारण सभा में उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने विधिवत चर्चा की तत्पश्चात साधारण सभा ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि इंटर कॉलेज के प्रबंधक को प्रबंधक पद से मुक्त किया जाए तथा साधारण सभा की सदस्यता समाप्त की जाए। इसके साथ यह भी निर्णय लिया गया कि श्री संत प्रसाद अग्रवाल को संस्था के हित के विरुद्ध कार्य करने के लिए ट्रस्ट की साधारण सभा की सदस्यता से निष्कासित किया जाता है जिसका उपस्थित सभी सदस्यों ने समर्थन किया । इस निर्णय से प्रांगण में उपस्थित लोगों की तालियों गूंज उठी साधारण सभा के इस निर्णय के फल स्वरुप श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज में प्रबंधक एवं सहायक प्रबंधक का पद रिक्त होने के पश्चात दोनों पदों पर पदाधिकारियों के चयन पर साधारण सभा में विधिवत चर्चा की गई जिस पर उपस्थित लोगों मेश्री मनीष रत्न अग्रवाल जी द्वारा प्रबंधक पद हेतु सुधीर अग्रवाल का नाम प्रस्तावित किया एवं विद्यालय के सहायक प्रबंधक पद हेतु श्री विवेक अग्रवाल का नाम ओम प्रकाश अग्रवाल लड्डू जी ने प्रस्तावित किया जिस पर साधारण सभा में उपस्थित लोगों ने करतल ध्वनि एवं सर्वसम्मति से सहमति जताते हुए स्वागत किया जिसके पश्चात उक्त दोनों पदाधिकारियों को बधाई देने का सिलसिला लंबे देर तक चलता रहा तत्पश्चात ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सुदर्शन दास अग्रवाल ने उपस्थित साधारण सभा के सदस्यों का आभार प्रकट किया एवं धन्यवाद दिया ।उपस्थित लोगों में ट्रस्ट के उपाध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल बॉम्बे डाइंग एवं ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारी सदस्यगण तथा अग्रसेन महिला महाविद्यालय उपाध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रवाल, अतुल अग्रवाल,अजय अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, पवन अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विकास अग्रवाल, अमृत अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, संजय अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, डेविड अग्रवाल एवं भारी संख्या में साधारण सभा के सदस्यगण मौजूद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment