हिंदू संगठनों की शिकायत पर पुलिस ने मकान में हो रही प्रार्थना सभा में छापा मारा
आजमगढ़ : शहर में रविवार की सुबह प्रार्थना सभा के बहाने मतांतरण कराने का मामला सामने आया है। बवाली मोड़ के समीप एक मकान में बनाए गए चर्च में सुबह प्रार्थना सभा के बहाने बुलाए गए लोगों के मतांतरण कराने की शिकायत हिदू संगठनों ने पुलिस से की, तो बताए गए स्थान पर छापेमारी की गई। इस दौरान वहां अफरातफरी मच गई। प्रार्थना सभा में शामिल लोगों ने पुलिस का विरोध किया, लेकिन किसी की एक न चली। इस कार्रवाई का विरोध करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बेहता गांव के विजय कुमार व हरबंशपुर के रौशी से शहर कोतवाली पुलिस पूछताछ कर रही थी। सराय मंदराज गांव के जित्तू सोनकर ने तहरीर में आरोप लगाया है कि मतांतरण की सूचना पर वहां पहंचे तो काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष मौजूद मिले। प्रार्थना सभा के दौरान मतांतरण का प्रयास किया जा रहा था और हिदू देवी-देवताओं के बारे में अनर्गल बातें कही जा रही थीं। विरोध करने पर मुझे भी लालच देकर मत परिवर्तन की सलाह दी गई। स्थानीय लोगों के अनुसार यहां पर काफी दिनों से घर में लोगों को जुटाकर इस प्रकार का आयोजन होता रहता है।
Blogger Comment
Facebook Comment