.

.
.

आजमगढ़: लोकसभा उपचुनाव में शिकायतों के लिए स्थापित हुआ काल सेंटर


अधिकारियों एवं कर्मचारियों की विधानसभा वार तैनाती की गई

आजमगढ़: सदर लोकसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चुनाव के दौरान आमजन द्वारा होने वाली शिकायतों की सुनवाई और निस्तारण के लिए विधान सभावार अधिकारी और कर्मचारियों की टीम गठित की गई है। यह लोग काल सेंटर में बैठकर समस्याएं सुनकर उसका निस्तारण कराएंगे। मुख्य राजस्व अधिकारी/नोडल अधिकारी कॉल सेंटर/कंट्रोल रूम आजमगढ़ जेपी सिंह ने बताया है कि 69-आजमगढ़ लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन-2022 को सकुशल संपन्न कराने हेतु निर्वाचन से संबंधित शिकायतों को प्राप्त करने एवं उसके सतत निगरानी हेतु एक कॉल सेंटर स्थापित किया गया है, जो 24x7 के आधार पर अनवरत कार्य करेगी तथा इसके लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की विधानसभा वार तैनाती की गई हैl उन्होंने बताया कि प्रथम पाली प्रातः 8:00 से सायं 4:00 तक में, प्रभारी अधिकारी प्राचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आजमगढ़ 7706943121 तथा विधानसभा 344 गोपालपुर हेतु टेलीफ़ोन नं0 05462 357335 एवं कर्मचारी राशिद अली मो0नं0 8931800037, विधानसभा 345 सगड़ी हेतु टेलीफ़ोन नं0 05462 357339 एवं कर्मचारी राज कमल अस्थाना मो0नं0 8005375805, विधानसभा 346 मुबारकपुर हेतु टेलीफ़ोन नं0 05462 356041 एवं कर्मचारी राजेश्वर प्रसाद मौर्य मो0नं0 9415834810, विधानसभा 347 आजमगढ़ हेतु टेलीफ़ोन नं0 05462 356042 एवं कर्मचारी राघवेंद्र पाण्डेय मो0नं0 9415546920, विधानसभा 352 मेहनगर हेतु टेलीफ़ोन नं0 05462 356044 एवं कर्मचारी अभिषेक तिवारी मो0नं0 9569307364, द्वितीय पाली सायं 4.00 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक में, प्रभारी अधिकारी जिला उद्यान अधिकारी श्रीमती ममता यादव 8004228383 तथा विधानसभा 344 गोपालपुर हेतु टेलीफ़ोन नं0 05462 357335 एवं कर्मचारी धर्मवीर यादव मो0नं0 9415379935, विधानसभा 345 सगड़ी हेतु टेलीफ़ोन नं0 05462 357339 एवं कर्मचारी संतोष कुमार यादव मो0नं0 9454800968, विधानसभा 346 मुबारकपुर हेतु टेलीफ़ोन नं0 05462 356041 एवं कर्मचारी अरविन्द राव मो0नं0 9335612664, विधानसभा 347 आजमगढ़ हेतु टेलीफ़ोन नं0 05462 356042 एवं कर्मचारी संत विजय यादव मो0नं0 7307617089, विधानसभा 352 मेहनगर हेतु टेलीफ़ोन नं0 05462 356044 एवं कर्मचारी राहुल गुप्ता मो0नं0 8005454365 एवं तृतीय पाली रात्रि 12.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक में, प्रभारी अधिकारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विरेंद्र सिंह 9450616989 तथा विधानसभा 344 गोपालपुर हेतु टेलीफ़ोन नं0 05462 357335 एवं कर्मचारी प्रवीण श्रीवास्तव मो0नं0 9935308602, विधानसभा 345 सगड़ी हेतु टेलीफ़ोन नं0 05462 357339 एवं कर्मचारी अरविन्द कुमार वर्मा मो0नं0 9140049516, विधानसभा 346 मुबारकपुर हेतु टेलीफ़ोन नं0 05462 356041 एवं कर्मचारी सर्वेश पाल मो0नं0 9140445941, विधानसभा 347 आजमगढ़ हेतु टेलीफ़ोन नं0 05462 356042 एवं कर्मचारी रामाश्रय गौतम मो0नं0 9839457801, विधानसभा 352 मेहनगर हेतु टेलीफ़ोन नं0 05462 356044 एवं कर्मचारी दिलीप द्विवेदी मो0नं0 8318429231 की तैनाती की गयी है l इसी के साथ ही अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा आजमगढ़ दीनानाथ यादव 9452704270 तथा कर्मचारी अखिलेश यादव 9532383867, जय प्रकाश चौबे 9956562737, परवेज अहमद 9451402740 को रिजर्व रखा गया है l

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment