सिधारी पुलिस ने आरटीओ, एआरटीओ कार्यालय पर छापा मारा
बगैर किसी काम के मौजूद लोगों और दलालों को खदेड़ा गया
आजमगढ़ : आरटीओ और एआरटीओ कार्यालय को दलालों से मुक्त करने के लिए गुरुवार को सिधारी थाने की पुलिस ने दोनों कार्यालयों पर छापा मारा। इस दौरान वहां बगैर किसी काम के मौजूद लोगों और दलालों को पुलिस ने खदेड़ दिया। पुलिस के इस कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा हुआ था। एसपी आवास के ठीक पीछे मौजूद आरटीओ और एआरटीओ का कार्यालय है। इन दोनों दफ्तर दलालों को कब्जे में है। बगैर दलालों से संपर्क किए यहां से कोई भी काम नहीं हो पाता। दलालों का वर्चस्व इतना है कि यहां पर अगर कोई अधिकारी, कर्मचारी या सामान्य नागरिक उनका विरोध करते हैं तो वे हमलावर हो जाते हैं। इस प्रकार की पूर्व में कई घटनाएं हो चुकी हैं। भय के चलते कोई इनके खिलाफ आवाज नहीं उठाता। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर सिधारी थाने की पुलिस आरटीओ और एआरटीओ दफ्तर में छापेमारी की। इस दौरान वहां बगैर काम के मौजूद लोगों को बाहर खदेड़ दी। साथ ही लोगों को चेतावनी दी गई कि अब बगैर किसी काम के यहां कोई भी मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरआई एआरटीओ पवन कुमार सोनकर ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश पर सिधारी थाने की पुलिस छापेमारी कर दलालों को कार्यालय से खदेड़ दी। साथ ही दोबारा बगैर किसी काम के यहां खड़ा मिलने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
Blogger Comment
Facebook Comment