.

.
.

आजमगढ़: खाना ना बनाने पर भाई पर बहन की गला रेत कर हत्या का आरोप


मुबारकपुर के इब्राहिमपुर की घटना,भाई पुलिस हिरासत में

10 वर्ष पूर्व मां बाप गुजर गए थे, यही दोनों साथ रहते थे

आजमगढ़: जनपद के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा इब्राहिमपुर में एक भाई पर क्रोध में अपनी सगी बहन की हत्या का आरोप लगा है। मांना जा रहा है कि घर में खाना न बना होने से क्रोध में आकर भाई ने बहन की गला रेत कर हत्या कर दी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची। आरोपी भाई को हिरासत में ले लिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल आजमगढ़ भेजा गया। प्राप्त खबर के अनुसार 23 वर्षीया हाजरा खातून पुत्री स्वर्गीय अत्ताउल्लाह का भाई 25  वर्षीय नौशाद अहमद उर्फ मंकु है। नौशाद ने हाजरा की इसलिए हत्या की क्योंकि वह काम से सुबह लगभग 10:00 बजे घर आया तो बहन ने खाना नहीं बनाया था। इस पर क्रोध में आकर भाई ने बहन से बहस की और फिर धारदार हथियार से उस की हत्या कर दी। आपको बताते चलें कि हाजरा के माता पिता 10 वर्ष पूर्व ही इस दुनिया से विदा ले चुके थे। घर में सिर्फ भाई-बहन रहते थे और दोनों अविवाहित थे। अन्य रिश्तेदार अगल-बगल रहते थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment