.

.
.

आजमगढ़: पर्दाफाश! पिता ने की थी बेटी की हत्या,हुआ गिरफ्तार


आत्महत्या बता पुलिस को गुमराह कर रहा था, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोली पोल

आजमगढ़: जिले में अपनी बेटी की हत्या कर पुलिस को गुमराह करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मृतका के पिता महेन्द्र यादव ने 16 मई को पुलिस को सूचना दी की बेटी रंजना ने फांसी लगाकर जान दे दी है। इस संबंध में थाने में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी। मृतका का जब पोस्टमार्टम कराया गया तो मृतका की मौत में गला दबाना कारण पाया गया। जिसके बाद शक की सुई मृतका के पिता की तरफ घूमी। मामले की विवेचना कर रहे फूलपुर इंस्पेक्टर अनिल सिंह ने आरोपी पिता महेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर लिया। घटना का खुलासा करते हुए जिले के एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ ने बताया कि मृतका का विवाह तीन माह पहले बलिराम यादव के साथ हुआ था। मृतका का मानसिक संतुलन ठीक न होने के कारण कुछ दिन बाद ससुराल के लोगों ने वापस मायके भेज दिया। इसके बाद पिता ने मृतका रंजना को अपने मामा के घर भेज दिया। इस बीच मृतका की छोटी बहन अंजना से बलिराम का विवाह करा दिया गया। यह बात जब रंजना को पता चली तो वह परेशान रहने लगी और आए दिन अपने पिता से झगड़ने लगी। इसी बात को लेकर 16 मई को पिता से बहस के दौरान पिता ने धक्का देकर गिरा दिया और गला दबाकर हत्या कर दी और सभी लोगों को बेटी के फांसी लगा कर जान देने की सूचना दे दिया। पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पिता के सारे अरमानों पर पानी डाल दिया। आरोपी ने इस बात को भी स्वीकार किया कि इस बारे में पुलिस को जानकारी नहीं देना चाहता था दाह संस्कार चुपचाप कराना चाहता था पर गांव के लोगों ने पुलिस को सूचित कर दिया। आरोपी पिता महेन्द्र यादव को न्यायालय पेश किया जा रहा है, जहां से जेल रवाना किया जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment