कार्रवाई के पहले ही अधिकतर ने खुद हटा लिया अतिक्रमण
आजमगढ़: अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत जीयनपुर अखिलेश यादव के नेतृत्व में गुरुवार को टाउन एरिया जीयनपुर और अजमतगढ़ में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर सड़क की दोनों पटरियों से अवैध कब्जा हटवाया गया।अधिकांश दुकानदारों ने बुलडोजर के भय से अपना टीनशेड, गुमटी, ठेला स्वयं ही हटा लिया।नगर पंचायत जीयनपुर जनपद मुख्यालय को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। इसकी पटरियों पर अतिक्रमण होने से आएदिन जाम लगता है। लोगों ने गुमटी, ठेला, भट्टी और सब्जी की दुकान लगाकर अतिक्रमण कर रखा है, जिससे जाम की समस्या और बढ़ जाती है।अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में मुबारकपुर त्रिमुहानी से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हुआ, जो जीयनपुर चौक होते हुए अजमतगढ़ मार्ग स्थित कब्रिस्तान तक चला। इस दौरान कई लोग अपना सामान स्वयं हटा लिए। ठेला, गुमटी वाले भी अपना सामान समेटने लगे।नगर पंचायत अजमतगढ़ में शंकर जी तिराहे से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू हुआ, जो ब्लाक कार्यालय तक चला। बुधवार को नगर पंचायत द्वारा प्रसारित किया गया था कि एसडीएम के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया जाएगा। गुरुवार को एसडीएम की नामौजूदगी के चलते अभियान औपचारिकता बनकर ही रह गया। ईओ ने बताया कि सड़क सुरक्षा और अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत गुरुवार को जीयनपुर और अजमतगढ़ में व्यापारियों का अतिक्रमण हटाया गया है। निर्देशित किया गया है कि किसी हालत में भी सड़क की दोनों पटरियों पर अतिक्रमण नहीं होगा। अभियान में उपनिरीक्षक रामगोपाल त्यागी और राजेंद्र कुमार सिंह के साथ भारी संख्या में पुलिस शामिल रही।
Blogger Comment
Facebook Comment