रानी की सराय के कोटिला बाजार में भोर में हुई दुर्घटना
आजमगढ़: रानी की सराय के कोटिला बाजार में बुधवार की भोर में लगभग चार बजे दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर में एक के चालक की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद दूसरे ट्रक का चालक व खलासी मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया। जौनपुर के गौराबादशाहपुर के अराजी देवली अमरा गांव निवासी अमरजीत मौर्या अपने माता-पिता के इकलौते संतान थे और खुद का मिनी ट्रक चलाकर परिवार की जीविका चलाते थे। बुधवार की भोर बिहार से अनानास लेकर गुवाहाटी जा रहे। ट्रक लेकर रानी की सराय के कोटिला बाजार पहुंचे कि सामने से वाराणसी से प्याज लादकर आजमगढ़ आ रहे ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई। गश्त पर निकली डायल 112 पुलिस ने हादसे को देख थाने को सूचना दी। पुलिसकर्मियों ने जेसीबी की मदद से अमरजीत को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। वहीं दूसरे ट्रक के चालक व खलासी घटनास्थल पर ट्रक छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। रानी की सराय थानाध्यक्ष नंद कुमार तिवारी ने बताया कि हादसे का मुख्य कारण चालक को नींद आना हो सकता है। मृतक के चचेरे भाई चंदन मौर्या की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। अमरजीत के चचेरे भाई चंदन मौर्या ने बताया कि हादसे के कुछ घंटे पहले ही अमरजीत ने अपनी पत्नी सोनी को फोन करके बताया था कि रास्ते में हूं। गुवाहाटी जाते समय तुमसे कुछ देर मिलकर ही आगे जाऊंगा, लेकिन ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था।
Blogger Comment
Facebook Comment