डीएम विशाल भारद्वाज व एसपी अनुराग आर्य ने जेल की व्यवस्था जांची
आजमगढ़: मंडलीय कारागार का मासिक औचक निरीक्षण करने शनिवार की सुबह पहुंचे जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियों ने बंदियों से जेल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। भोजनालय व अस्पताल के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई बेहतर करने का निर्देश जेल प्रशासन को दिया। जेल अस्पताल में भर्ती बंदियों की बीमारी व दवाओं की उपलब्धता के बारे में पूछताछ की। डीएम ने कहा कि जेल नियम के अनुसार ही बंदियों को सुविधाएं प्रदान की जाएं। प्रत्येक बंदी के साथ सामान्य व्यवहार किया जाए। पुलिस अधीक्षक ने इनामी व गैंगस्टर के आरोप में निरुद्ध बंदियों के अपराध के बारे में जानकारी ली। कहा कि प्रशासन जेल प्रशासन को हर स्तर से सहयोग देने के लिए तत्पर है। किसी तरह की दिक्कत होने पर तत्काल सूचित करें। बंदियों से मिलने आए लोगों की विधिवत जांच कर अंदर भेजने का निर्देश दिया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक विनोद कुमार, जेलर रविद्र नाथ, एडिशनल एसपी शैलेंद्र लाल, डिप्टी जेलर श्रीधर यादव, नीलम, आनंद कुमार आदि मौजूद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment