पालिका परिषद ने भूमि चिह्नित की, पीडब्ल्यूडी से अनापत्ति लेगी
शौचालय,पेयजल, प्रकाश, बैठने के टीनशेड की सुविधा मिलेगी
आजमगढ़ : अवैध वाहन स्टैंडों के संचालन पर रोक लगाने के बाद प्रशासन ने अब स्थाई स्टैंड बनाने की पहल शुरू कर दी है। नगर पालिका परिषद ने शहर के चार मुख्य मार्गों पर स्टैंड के लिए भूमि चिह्नित कर ली है। लोक निर्माण विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने की तैयारी में है। प्रमाण पत्र मिलते ही वाहन स्टैंडों को स्थापित कर दिया जाएगा। नगर पालिका परिषद स्टैंडों से रवाना होने वाले वाहनों से शुल्क भी वसूलेगा, जिसका निर्धारण स्टैंड बनने के बाद किया जाएगा। स्टैंडों पर यात्री सुविधाओं को स्थापित किया जाएगा, जिसमें शौचालय, स्वच्छ पेयजल, प्रकाश, बैठने के लिए टीनशेड आदि होगा। इससे यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं उठानी पड़ेगी। नगर पालिका परिषद मूलभूत व्यवस्था पर खर्च का आंकलन करने में जुट गया है। मनोज कुमार सिंह, ईओ नगर पालिका परिषद ने बताया कि वाहनों के लिए नरौली, आइटीआइ के सामने, बिलरिया की चुंगी व ब्रह्मस्थान के पास वाहन स्टैंड स्थापित करने की योजना बनाई है। इसके लिए प्रस्ताव बनाया गया है। शासन के निर्देश पर वाहन स्टैंड के लिए अभी चार स्थलों को चिह्नित किया गया है। यात्री सुविधाओं को व्यवस्थित करने में आने वाले खर्च का आंकलन किया जा रहा है। लोनिवि से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया जाएगा, उसके बाद कर का निर्धारण होगा।
Blogger Comment
Facebook Comment