पवई के छज्जोपट्टी गांव की घटना,पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी
आजमगढ़: पवई के छज्जोपट्टी गांव में मंगलवार की रात राजेश यादव के घर आई बरात में बंदूक से हर्ष फायरिग के कारण भगदड़ मच गई। जौनपुर के खेतासराय के गोधना गांव से आई बरात में शामिल लोग कन्या के दरवाजे की ओर बढ़ रहे थे और युवक डांस कर रहे थे। उसी बीच एक व्यक्ति ने फायर कर दिया। गोली बरात में शामिल गोधना गांव के सुजीत यादव को छूते हुए निकल गई, जिससे वह बाल-बाल बच गए। सुजीत यादव ने पवई थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी रत्नेश दुबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर सरायमीर के नंदाव निवासी ओमप्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है। गिरफ्तारी के साथ शस्त्र लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment