.

.
.

आजमगढ़: हत्या के मामले में पूर्व प्रमुख भूपेंद्र सिंह के घर फरारी का नोटिस चस्पा


लूट के मामले में फरार टुनटुन बनवासी के घर पर भी हुई धारा 82 की कार्रवाई

दोनो फरार लोगों को एक माह में हाजिर होने को मिली मोहलत
आजमगढ़: बरदह थाने की पुलिस ने हत्या के एक मामले में विवेचना के दौरान प्रकाश में आए ठेकमा ब्लाक के पूर्व प्रमुख व बीएसपी प्रत्याशी रहे भूपेंद्र सिंह मुन्ना के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर जारी कुर्की की नोटिस उनके आवास पर चस्पा कर क्षेत्र में मुनादी कराई। पुलिस ने इसी क्षेत्र के रहने वाले लूट के मामले में वांछित आरोपी के फरार होने पर उसके घर भी कुर्की की नोटिस चस्पा की। हालांकि इस मामले में आरोपी बनाए गए भूपेंद्र सिंह मुन्ना को न्यायालय द्वारा एक माह की मोहलत दी गई है लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई से उनके समर्थकों एवं क्षेत्र में हलचल मची हुई है। हत्या के मामले में अभियुक्त बनाए गए मुन्ना सिंह के परिजनो को हिदायत दी गई कि एक माह के अन्दर यदि भूपेन्द्र कुमार सिह उर्फ मुन्ना सिंह न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण नही करते हैं तो नियमानुसार अन्य विधिक कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी। इसके बाद पुलिस ने इसी क्षेत्र के जीवली ग्राम निवासी टुनटुन बनवासी पुत्र बुद्धू के आवास पर न्यायालय से जारी कुर्की की नोटिस चस्पा करते हुए क्षेत् में मुनादी कराई। आरोपी टुनटुन बनवासी के खिलाफ बीते वर्ष लूट का मामला दर्ज किया गया था घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment