फूलपुर के अम्बारी चौक पर उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में चला अभियान
आजमगढ़: फूलपुर तहसील के अम्बारी चौक पर उपजिलाधिकारी ज्ञानचंद गुप्ता के नेतृत्व में मंगलवार को अतिक्रमण के खिलाफ चला बुल्डोजर और देखते ही देखते अवैध रूप से किया गया कब्जा हटा दिया गया। प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान अंबारी बाजार में अफरातफरी का माहौल रहा। लखनऊ- बलिया राजमार्ग पर फूलपुर कोतवाली अंतर्गत अंबारी बाजार में मंगलवार को शासन के निर्देशानुसार पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण जेसीवी लगाकर हटवा दिया। अम्बारी बाजार के मुख्य चौक, शाहगंज रोड, फूलपुर रोड, दीदारगंज तथा माहुल रोड पर अतिक्रमण करने वालों में हड़कम्प मचा रहा।इस संबंध में उपजिलाधिकारी फूलपुर ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि शासन के मंशानुसार फूलपुर तहसील में जेसीबी की मदद से सड़क के किनारे किए गए अतिक्रमण को हटवाया जा रहा है। इसके लिए सबसे पहले अतिक्रमणकारियों को ध्वनिविस्तारक यंत्र से अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी दी जा रही है। सूचना देने के बावजूद अतिक्रमण न हटाने पर बुल्डोजर का सहारा लिया जा रहा है। दुबारा अतिक्रमण करने पर संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्यवाही की जाएगी। उपजिलाधिकारी ने बताया कि मंगलवार को माहुल और बुधवार पवई में सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाया जाएगा। इस कार्यवाही के दौरान फूलपुर कोतवाल अनिल सिंह, उपनिरीक्षक माखन सिंह पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटवाने और तमाशबीन बनी भीड़ को हटाने में लगे रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment