.

.
.

आजमगढ़: वृहद रोजगार मेले में उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़



13 कम्पनियों व 1788 अभ्यर्थियों ने भाग लिया,832 का हुआ चयन

आजमगढ़ 24 मई-- क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आजमगढ़, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, आजमगढ़ एवं कौशल विकास मिशन आजमगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में आज वृहद रोजगार मेले का आयोजन राजकीय आईटीआई आजमगढ़ में किया गया, जिसमे प्रातः 09ः00 बजे से ही बेरोजगार अभ्यर्थियों की भारी संख्या में उपस्थिति प्रारम्भ हुई। आज रोजगार मेले में कुल 13 कम्पनियों तथा 1788 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से 832 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। आज मेले में साक्षात्कार देने हेतु अभ्यर्थियों में उत्साह देखने योग्य था। मेले मे मुख्य रूप से उप निदेशक, प्रयागराज सेवायोजन रविशेखर आनन्द, संयुक्त निदेशक (प्रशि0/शिक्षु0) आजमगढ़ मण्डल आजगढ़ एसएन राम, अपर सांख्यिकीय अधिकारी मऊ एमआर प्रजापति, सहायक रोजगार सहायता अधिकारी बलिया आशुतोष प्रसाद एवं सेवायोजन एवं आईटीआई के समस्त कर्मचारियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment