पुलिस लाइन में महिला एवं बाल अपराधों पर रोकथाम के लिए बैठक हुई
आजमगढ़ : पुलिस लाइन सभागार में शुक्रवार को महिला एवं बाल अपराधों पर रोकथाम के लिए बैठक की गई। इस मौके पर अपराध के साथ ही मानव तस्करी पर रोक लगाने पर चर्चा हुई। अपर पुलिस अधीक्षक यातायात व नोडल अधिकारी सुधीर जायसवाल ने कहा कि न्यायालय द्वारा पाक्सो केस के जुनैद बनाम राज्य के निर्णय में दिए गए निर्देशों का पालन किया जाय। पाक्सो एक्ट की विवेचना संबंधी बारीकियों, मेडिकल केयर एवं आयु निर्धारण परीक्षण संबंधी तथ्यों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। कहा कि गुमशुदा बच्चों की बरामदगी तत्काल की जाय। थानों के बाल कल्याण अधिकारी, एनजीओ सीडब्ल्यूसी, चाइल्ड लाइन आदि के सदस्य मौजूद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment