.

.
.

आजमगढ़: बार के सहयोग से मजबूत होगी न्याय व्यवस्था: जिला जज


नवागत जिला जज व प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक का अधिवक्ताओं ने स्वागत किया

आजमगढ़: आजमगढ़ : दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ के सभागार में नवागत जिला जज जितेंद्र सिंह व प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक अशोक कुमार सिंह के कार्यभार ग्रहण करने के बाद अधिवक्ताओं ने स्वागत किया। जिला जज ने कहा कि यह बड़ा अच्छा अवसर है कि मैं और अशोक कुमार सिंह ने नौकरी की शुरुआत एक साथ की और अब दोनों लोग जनपद में एक साथ कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ राहुल सांकृत्यायन, अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध व कन्हैया मिश्र जैसे महान लोगों की धरती है। बार के सहयोग से न्याय व्यवस्था मजबूत की जा सकती है। कोर्ट के अंदर सफाई, गर्मी में पेयजल की व्यवस्था का ध्यान रखा जाएगा। बार और बेंच के बीच सहयोग बनाए रखने की उन्होंने सभी से अपेक्षा की। प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश अशोक सिंह ने कहा कि कार्य करने में सभी लोगों के बीच मेरे द्वारा पारदर्शिता लाई जाएगी। सभी से मुझे सहयोग की अपेक्षा है। प्रारंभ में दीवानी बार के सभी पूर्व अध्यक्ष ने स्वागत करते हुए सम्मान किया। उसके बाद शिव गोविंद यादव, बृजेश नंदन पांडेय, अरुण कुमार श्रीवास्तव, राजेंद्र सिंह, ओमप्रकाश मिश्रा ने अपनी बातें रखीं। समारोह की अध्यक्षता बार के अध्यक्ष दयाराम यादव एवं संचालन मंत्री राजेश सिंह पराशर ने किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment