कहा, संपत्ति के लालच में दूर के पट्टीदार से है जानमाल खतरा
सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर कोतवाली से जुड़ा मामला
आजमगढ़: पत्नी और एकमात्र पुत्र को खो चुके 74 वर्षीय बुजुर्ग ने संपत्ति के लालच में दूर के पट्टीदारों द्वारा अहित करने का अंदेशा जताते हुए मुख्यमंत्री से सुरक्षा की गुहार लगाया है। मामला सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर कोतवाली से जुड़ा बताया गया है। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के इसरापार ग्राम निवासी 74 वर्षीय सुराजी लाल पुत्र स्वर्गीय बाबूनंदन का आरोप है कि उनकी पत्नी और इकलौते पुत्र की संदिग्ध मौत के बाद उनकी संपत्ति पर गांव में नेवासे पर रहने वाले दूर के पट्टीदारों की नजर गड़ी हुई है। उनके व्यवहार से दुखी होकर हमने अपने भतीजे अवन कुमार पुत्र स्व० उमाशंकर तिवारी के यहां शरण ली। इस परिवार के सेवा-भाव से खुश हो कर हमने अपनी कृषि योग्य भूमि भतीजे अमन की पत्नी मनीषा के नाम बीते 9 नवंबर 2021 को रजिस्ट्री कर दिया। साथ ही बैंक में जमा धन के लिए भतीजे अवन के पुत्र आशीष को उत्तराधिकारी बना दिया। इस बात से नाराज होकर हमारे गांव में नेवासे पर रहने वाले दूर के पट्टीदारों द्वारा हमें बराबर प्रताड़ित किया जा रहा है। बीते वर्ष नवंबर माह में विपक्षीगण मेरे घर की चहारदीवारी लांघकर अंदर आ गए और मुझे मारने की कोशिश किए। यह सारा कृत्य घर के बगल में लगे सीसी कैमरे में कैद है। विपक्षियों द्वारा हमें जान से मारने की धमकी देने तथा मेरे आवास में जबरन आवागमन करने का विरोध करने पर मिल रही धमकी से हम डरे-सहमे हुए हैं। इस बात की सूचना मेरे द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई लेकिन कोई सुनवाई न होने पर विपक्षियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। ऐसी दशा में वह किसी भी समय कुछ भी कर सकते हैं। पीड़ित ने मुख्यमंत्री को रजिस्टर्ड पत्र के माध्यम से अपनी पीड़ा को अवगत कराते हुए सुरक्षा की गुहार लगाया है। इस संबंध में पीड़ित ने पुलिस उपमहानिरीक्षक, जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी सगड़ी को भी अपनी पीड़ा से अवगत कराया है।
Blogger Comment
Facebook Comment