पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई
आजमगढ़: सपा प्रमुख व नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के एक बयान पर ज़िले में भाजपा कार्यकर्ता भड़क गए। कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री का कलक्ट्रेट पर पुतला फूंका। हिन्दू मंदिर के लिए दिए गए कथित बयान को कार्यकर्ताओं ने निंदनीय बताया है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने खूब नारेबाजी की। ज़िला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्र ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।कार्यकर्ताओं ने इस सम्बंध में एसपी के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा है। इस दौरान राधामोहन गोयल ,शिवम मिश्र मुख्य रूप से मौजूद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment