.

.
.

आजमगढ़: मुबारकपुर अरबी यूनिवर्सिटी के लकड़ी गोदाम में लगी आग,लाखों का नुकसान



फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया

आजमगढ़: जिले के मुबारकपुर स्थित अरबी यूनिवर्सिटी जामियातुल अशरफ‍िया में खाना बनाने के लिए रखी लकड़ी के गोदाम में तड़के अचानक किसी वजह से आग लग गई। धुआं देखकर छात्रों का हुजूम आग बुझाने के लिए पंहुच गया। वहीं समय से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगीं रहीं। इस दौरान लाखों का नुकसान हो गया और वहां पर काफी देर तक अफरा -तफरी मची रही। आग पर किसी तरह आग पर काबू पाया गया। अरबी यूनिवर्सिटी जामियातुल अशरफिया मुबारकपुर में खाना बनाने के लिए रखी गई लकड़ी के गोदाम में रविवार सुबह लगभग पांच बजे आग लग गई। यूनिवर्सिटी के हजारों छात्र बाल्टी लेकर आग बुझाने में जुट गए। जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचता तब तक लाखों की लकड़ी जलकर राख हो गई थी। अरबी यूनिवर्सिटी जामियातुल अशरफिया मुबारकपुर के डाइनिंग हॉल के बगल में लकड़ी रखी हुई है। लॉकडाउन के दो साल के दौरान इकट्ठा की हुई काफी मात्रा में लकड़ी पड़ी हुई थी। लॉकडाउन के दौरान यूनिवर्सिटी बंद होने से उसका प्रयोग नहीं हो पाया था। बीती रात भोजन बनने के बाद कोई चिंगारी जो उस लकड़ी गोदाम में चली गई। वह चिंगारी धीरे-धीरे बढ़ती गई और आग ने विकराल रूप ले ली।वहीं सुबह करीब पांच बजे जब यूनिवर्सिटी के छात्रों ने आग को देखा तो बाल्टी वगैरह लेकर आग को बुझाने में लग गए। आग इतनी भयंकर थी कि आसपास के बहुत से पेड़ पौधे धू-धू कर जल गए। यूनिवर्सिटी के कुछ छात्र आग बुझाने में लगे रहे तो कुछ छात्र जो बची हुई लकड़ियां थी उन्हें बाहर निकालकर बचाने का प्रयास करते रहे। बाद में पहुंचे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि इस अग्निकांड में लाखों की कीमत की लकड़ियां जलकर राख हो गई। मौके पर पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ियां व हजारों लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment