एफएलसी कार्य में लगे कर्मचारियों को परिचय पत्र के आधार पर ही प्रवेश दें - डीएम
आजमगढ़: जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने मंगलवार को नवनिर्मित निर्वाचन कार्यालय में ईवीएम के एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेकिंग) के चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। डीडीसी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन को एफएलसी का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि कर्मचारी एफएलसी कार्य में लगे हैं, उनको परिचय पत्र जारी करायें और परिचय पत्र के आधार पर ही उनको प्रवेश दें। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि निर्वाचन भवन में साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक करायें। सफाई कर्मियों को समयानुसार तैनात रहने का निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, डीडीसी मधुसूदन दूबे, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव, अभिहीत अधिकारी डॉ. दीनानाथ यादव, डीपीआरओ लालजी दूबे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment