आजमगढ़: देवगांव पुलिस ने जहरखुरानी का शिकार बनाकर यात्रियों को लूटने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से नशीला पदार्थ, लूट के मोबाइल, नगदी व दो तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, रविवार को थाना देवगांव के प्र0नि0 शशि मौलि पाण्डेय मय पुलिस बल के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग के हाईवे से लालगंज की तरफ जा रहे थे कि मोलनापुर गाँव के पास ब्रम्ह बाबा स्थान के चबूतरे पर दो व्यक्ति बैठे हुए संदिग्ध हालत में दिखाई दिये। पुलिस टीम द्वारा गाड़ी रोक कर उक्त व्यक्तियो को अपने तरफ आने हेतु इशारा करने पर उपरोक्त दोनो व्यक्ति तेज कदमो से भागने लगे। शक होने पर पुलिस बल द्वारा दोनो व्यक्तियो को दौड़ाकर पकड़ लिया गया। दोनो व्यक्तियों का नाम पता पूछने पर अपना नाम मुनील निषाद पुत्र सीताराम निषाद नि0 चकिया दूबे रामपुर थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ तथा दूसरे ने अपना नाम दुर्गा निषाद पुत्र रामनिहोर निषाद नि0 बनहर मय चक गजड़ी थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ बताया। भागने का कारण पूछने पर दोनो व्यक्तियो ने बताया कि हम लोगो के पास चोरी की मोबाईले व नशीला पाऊडर व अवैध तमंचा है। और अपने साथी के इंतजार मे बैठे थे कि पकडे गये। तलाशी में मुनील निषाद के एक नाजायज तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर, दो मोबाईल फोन, 1200 रुपया नगद व बैग के अन्दर 12 मोबाईल फोन तथा नशीला पाऊडर, डायजापाम की 05 गोली बरामद हुई। इस प्रकार मुनील के पास से कुल 14 मोबाईल फोन बरामद हुए।
Blogger Comment
Facebook Comment