.

.
.

आजमगढ़: हाई कोर्ट के आदेश पर पोखरी से हटवाया गया अवैध कब्जा


नगर पालिका मुबारकपुर के मोहल्ला पूरा सोफी मे हुई कार्यवाही

पक्के निर्माण वाले 4 लोगों को नोटिस, अन्य का सर्वे जारी

आजमगढ़: जनपद के नगर पालिका परिषद मुबारकपुर के मोहल्ला पूरा सोफी मे गाटा संख्या 953 रकबा के लगभग 1 हेक्टेयर से अधिक की पोखरी पर अवैध कब्जा को प्रशासन ने जेसीबी की मदद से खाली कराया। उच्च न्यायालय के आदेश पर तहसीलदार सदर राजू कुमार व नायब तहसीलदार श्री राम तथा नगरपालिका अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह के नेतृत्व में पोखरी पर अवैध कब्जा को जेसीबी से खुदवा कर कब्जे से मुक्त कराया। इस संदर्भ में तहसीलदार सदर ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर पोखरी पर अवैध कब्जा को लोगों से मुक्त करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि 4 लोगों को नोटिस दी गई है तथा अन्य को भी नोटिस दी जा रही है। धारा 67 के अंतर्गत लोगों पर जुर्माना की भी कार्रवाई की जाएगी। अवैध कब्जा हटवाने के लिए पुलिस प्रशासन से लेकर राजस्व प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहे। भारी फोर्स के साथ पोखरी को अवैध कब्जा से मुक्त कराया गया है। इस मौके पर एचएसओ मुबारकपुर योगेंद्र बहादुर सिंह, एसएसआई महेंद्र शुक्ला, चौकी प्रभारी राजीव कुमार सिंह, राजस्व निरीक्षक अम्बरीष, लेखपाल अमित पांडे , लेखपाल शिव शंकर सिंह, लेखपाल खुशबू सिंह , लेखपाल ज्योति तिवारी, अमिता पांडे एवं नगर पालिका प्रशासन के लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment