.

.
.

आजमगढ़ : पुलिस मुठभेड़ में जिलाबदर पशु तस्कर के पैर में लगी गोली



दो अन्य साथियों संग गिरफ्तार, प्रतिबंधित पशु मांस,असलहा व बाइक बरामद

आजमगढ़: फूलपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन पशु-तस्करों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान एक जिला बदर पशु-तस्कर के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के पास अवैध असलहा व प्रतिबंधित पशु मांस बरामद किया है। थानाध्यक्ष फूलपुर विवेक कुमार पाण्डेय को आज भोर में सूत्रों के जरिये सूचना मिली कि सरायमीर की तरफ से कुछ लोग अवैध असलहा से लैस होकर प्रतिबंधित पशु काटकर, मांस को दो मोटर साईकिलों पर लेकर ग्राम अहिरीपुर की तरफ आने वाले है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष फूलपुर अपने हमराहियों के साथ ग्राम अहिरीपुर शिवान पुलिया के पास पहुचकर दो टीम बनाते हुए घेराबंद की। कुछ समय बाद अहिरीपुर तिराहे की तरफ से दो मोटर साईकिल आती हुई दिखाई दी। पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी से मोटरसाईकिल को रुकने का इशारा किया गया जिसपर बदमाशों ने पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया। पर्याप्त चेतावनी के बावजूद अभियुक्तों द्वारा फायर करने की स्थिति में थानाध्यक्ष फूलपुर द्वारा आत्मरक्षार्थ दो राउण्ड फायर किया गया, जिसमें एक बदमाश को गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया। फिर पुलिस ने घेराबंदी कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। एक तस्कर की पहचान जोरार अहमद पुत्र फिरोज अहमद साकिन पुरा नाजिर थाना फूलपुर के रूप में हुयी। जिसकी तलाशी में 1 तमन्चा 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ तथा तमंचे के चेम्बर से 1 मिस कारतूस बरामद व 1 मोटरसाइकिल (यूपी 50 एबी 2734) हीरो डीलक्स मोटरसाईकिल की सीट पर पीछे बंधा हुआ लगभग 50 किग्रा0 प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ।
दूसरे की पहचान नूर आलम पुत्र स्व. कैश निवासी पुरा भिखारी (बरईपुर) थाना फूलपुर के रूप में हुई। उसके पास मोटरसाइकिल नम्बर (यूपी 50 ए0के0 9575) सुपर स्पलेण्डर बरामद हुई। जबकि तीसरे तस्कर की पहचान अबुजर उर्फ पप्पू पुत्र हसनैन साकिन पुरा नाजिर थाना फूलपुर रूप में हुई, जिसके बायें पैर के घुटने के नीचे गोली लगी है। उसके पास से 1 तमन्चा 315 बोर तथा 2 खोखा कारतूस 315 बोर 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। घायल बदमाश के बगल में एक प्लास्टिक की बोरी में लगभग 50 किग्रा मांस बरामद हुआ। इस आरोपित के ऊपर पूर्व में पशु वध व गैंगस्टर के मुकदमे दर्ज हैं एवं वर्तमान में जिला बदर अपराधी है। पूछताछ पर बताया कि हम लोग कस्बा सरायमीर कसाई मोहल्ला से प्रतिबंधित पशु काट कर उसी मांस को लेकर हम तीनो लोग बेचने के लिए ले जा रहे थे। अभियुक्तों को करीब 1.15 बजे अहिरीपुर शिवान पुलिया से हिरासत पुलिस में लिया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment